लखनऊ, अगस्त 19 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता 69 हजार शिक्षक भर्ती में शामिल आरक्षित वर्ग के दर्जनों अभ्यर्थियों ने मंगलवार सुबह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव किया। सुप्रीम कोर्ट में चल रही शिक्षक भर्ती की सुनवायी में प्रदेश सरकार की ढुलमुल पैरवी से नाराज अभ्यर्थी आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। शाम तक अभ्यर्थियों की किसी जिम्मेदार से वार्ता नहीं हुई। न्याय दिलाओ लिखी हाथों में तख्ती लिये अभ्यर्थी केशव चाचा न्याय करो का नारा लगाने लगे। पहले से मौजूद पुलिस करीब आधे घंटे बाद अभ्यर्थियों को हटाने लगी। दोनों के बीच कहासुनी और धक्का मुक्की भी हुई। पुलिस ने जबरन अभ्यर्थियों को बस में बैठाकर इको गार्डन धरना स्थल पहुंचा दिया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने बताया कि वर्ष 2018 में यह भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। आरक्षण ...