मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, अनामिका/प्रमुख संवाददाता 69 हजार शिक्षकों की मेधा सूची शिक्षा विभाग नहीं दे पाया है। फर्जी शिक्षक बहाली मामले की निगरानी जांच में यह मामला सामने आया है। निगरानी जांच 2015 से ही चल रही है। इसमें शिक्षकों के सभी तरह के शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र देने थे। इसके साथ ही मेधा सूची भी देनी थी, जिससे यह पता चल सके कि जिसकी बहाली हुई है, उसका नाम वास्तव में मेधा सूची में था कि नहीं। शिक्षकों के नियोजन में मेधा सूची में भी फर्जीवाड़ा सामने आया था। जिन अभ्यर्थियों का नाम मेधा सूची में था ही नहीं, उनका भी नियोजन किया गया था। ऐसे में सभी शिक्षकों के फोल्डर में मेधा सूची की मांग की गई। इसके लिए दो साल पहले इन शिक्षकों की सूची जिलों को उपलब्ध कराई गई थी। बिना मेधा सूची के ही इन शिक्षकों के कागजात निगरानी को ...