गोंडा, मई 9 -- गोण्डा, संवाददाता। स्कूली वाहनों की लापरवाही पर संभागीय परिवहन विभाग अब सख्त रुख अपनाने के मूड़ में आ गया है। अब विभाग ने बिना फिटनेस वाले और बार - बार नोटिस देने के बाद भी फिटनेस न लेने वाले 69 स्कूली वाहनों के रजिस्ट्रेशन समाप्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर ऐसे स्कूली वाहनों के संचालक न चेते तो बहुत जल्दी ही 69 स्कूली वाहनों के रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए जाएंगे। परिवहन विभाग के जिम्मेदारों ने बताया कि रजिस्ट्रेशन समाप्ति होने की प्रक्रिया वाले सभी वाहन 15 वर्ष पुराने हैं। विभाग की चेतावनी के बाद भी 100 से अधिक स्कूली वाहनों ने फिटनेस नहीं कराया है। परिवहन विभाग ही नहीं, जिला प्रशासन भी इसको लेकर सख्त रुख अपना रहा है। कमिश्नर, डीएम भी ऐसे वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दे चुके हैं फिर भी स्कूली वाहनों के ...