नई दिल्ली, अगस्त 1 -- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आज 1 अगस्त को अपना 69वां स्थापना दिवस मना रहा है। लेकिन जश्न के इस मौके पर हालात जश्न के नहीं-बल्कि चिंता के हैं। पिछले तीन साल से बोर्ड के पास कोई स्थायी चेयरमैन नहीं है, और इसकी सबसे बड़ी वजह है 2021 में हुआ कुख्यात REET पेपर लीक स्कैंडल, जिसने पूरे सिस्टम की नींव हिला दी। साल 2022 में सरकार ने तत्कालीन चेयरमैन डीपी जारौली को बर्खास्त कर दिया था। उनके बाद से अब तक किसी को इस पद पर नियुक्त नहीं किया गया। बोर्ड का कामकाज फिलहाल अजमेर के संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह के अतिरिक्त कार्यभार में चल रहा है।REET पेपर लीक से हिला था राजस्थान 2021 की REET परीक्षा में हुए पेपर लीक ने न सिर्फ लाखों अभ्यर्थियों का भविष्य खतरे में डाला, बल्कि बोर्ड की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर दिए। SOG जांच ...