श्रीनगर, दिसम्बर 2 -- सीमा सुरक्षा बल (BSF) की कश्मीर फ्रंटियर के आईजी अशोक यादव ने सोमवार को कहा कि नियंत्रण रेखा (LoC) के पार लगभग 120 आतंकी 69 लॉन्च पैडों पर तैनात हैं और उन पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने साफ किया कि यदि पाकिस्तान किसी भी तरह की 'मिसएडवेंचर' की कोशिश करता है तो ऑपरेशन सिंदूर का अगला चरण तुरंत एक्टिवेट किया जाएगा।भारतीय कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने लॉन्च पैड पीछे खिसकाए आईजी ने BSF की वार्षिक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि 7 से 10 मई के बीच भारतीय सेना और BSF द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान के आतंकी इन्फ्रास्ट्रक्चर को बड़ा नुकसान पहुंचाया। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए नरसंहार के जवाब में की गई थी जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा- हमने भा...