ललितपुर, दिसम्बर 14 -- शुक्लागंज, संवाददाता। बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बचाने के लिए रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई। विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के पहले दिन ही नगर में लगाए गए 69 बूथों पर 12,045 बच्चों को पोलियो की जीवनरक्षक बूंदें पिलाई गईं। इस अभियान में पीएचसी से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई। नवजात से लेकर पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को इस दवा से लाभान्वित किया गया। शहर के न्यू प्राइमरी हेल्थ सेंटर से लेकर अन्य विभिन्न क्षेत्रों में इन बूथों का संचालन किया गया। इन सभी बूथों पर सुपरवाइजरों की निगरानी में कुल 207 वैक्सीनेटर मौजूद रहे, जिन्होंने बच्चों को दवा पिलाने का कार्य किया। अभियान के तहत राजमार्ग, स्टेशन रोड, प्रमुख चौराहों सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर बूथ ल...