मोतिहारी, फरवरी 15 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मैट्रिक की सैद्धांतिक परीक्षा 17 फरवरी से प्रारंभ होकर 25 फरवरी तक चलेगी। महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में शनिवार को केंद्राधीक्षक व पदाधिकारियों के लिए संयुक्त ब्रीफिंग में डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि जिला में यह परीक्षा कुल 69 परीक्षा केंद्रों पर संचालित की जाएगी जिसमें 73313 छात्र छात्राएं भाग लेंगे। सबसे अधिक सदर अनुमंडल में बनाए गए परीक्षा केन्द्र परीक्षा संचालन को लेकर मोतिहारी अनुमंडल में कुल 30 परीक्षा केंद्र,अरेराज में 08, सिकरहना में 08, पकड़ीदयाल में 05, रक्सौल में 05 एवं चकिया में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो सीटिंग में ली जाएगी। पहली सीटिंग 9:30 पूर्वाह्न बजे से 12:45 बजे अपराह्न तक तथा दूसरी सीटिंग 2:00 अपराह्न से 5:15 बजे अपराह्न तक चलेगी। प्रथम सीटिंग के...