कटिहार, जुलाई 12 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पंचायत उप-निर्वाचन 2025 की मतगणना शुक्रवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। कुल 69 पदों के लिए हुए चुनाव में 51 अभ्यर्थी निर्विरोध विजयी घोषित हुए, जबकि शेष 18 पदों के लिए हुई मतगणना के बाद विजेता घोषित किए गए। मतगणना के बाद समर्थकों ने विजयी प्रत्याशियों के साथ जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया और मिठाइयां बांटीं। आजमनगर प्रखंड से अरिहाना पंचायत की मंजू देवी ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 223 मतों से विजयी हुईं। वहीं बघौरा से मुन्नी देवी, बैरिया से फरजाना खातुन, केलाबाड़ी से जुली खान, तथा मलिकपुर से पंच पद पर मो. नजले कुरेश निर्विरोध निर्वाचित हुए। हल्का से मोहम्मद शाहबुद्दीन बने पंचायत समिति सदस्य। फलका प्रखंड की रमन टोला पंचायत से मो. शहाबुद्दीन पंचायत समिति सदस्य पद पर ...