लखनऊ, फरवरी 16 -- - 100 दिवसीय सघन टीबी रोधी अभियान में अबतक 12 लाख से ज्यादा को खिलाई गई टीबी से बचाव की दवा -सबसे ज्यादा 4174 टीबी के मरीज लखनऊ में मिले हैं। लखनऊ, विशेष संवाददाता टीबी उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग 100 दिन का अभियान चला रहा है। अभियान के तहत 69 दिन में टीबी के 92,362 मरीज चिह्नित हुए हैं। उच्च जोखिम वाले 76 प्रतिशत मरीजों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और 12.61 लाख से ज्यादा लोगों को टीबी के बचाव की दवा खिलाई गई है। प्रदेश को इसी साल टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य है। अभियान उसी का हिस्सा है। हैरत तो यह कि सबसे ज्यादा टीबी के मरीज लखनऊ में मिले हैं। इनकी संख्या 4,174 है। राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ. शैलेंद्र भटनागर के मुताबिक ऐसे लोग जिन्हें टीबी होने के गंभीर जोखिम हैं लेकिन उनमें टीबी के कोई लक्षण नहीं हैं, उनकी एक्स-रे ...