विकासनगर, नवम्बर 12 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता की ओर से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया गया। अभियान के तहत गर्भावस्था के दौरान प्रत्येक महिला को समय पर आवश्यक चिकित्सा सेवाए, परामर्श और देखभाल के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की टीम गठित की गई। चिकित्सकों ने बताया कि इस अभियान का प्रमुख लक्ष्य मातृ व नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करना है, ताकि हर मां और हर शिशु का जीवन सुरक्षित व स्वस्थ रह सके। अभियान के तहत 69 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई जिनमें से 11 महिलाएं उच्च जोखिम वाली पाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...