प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 29 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। धान क्रय केंद्र पर किसी प्रकार से अब केंद्र प्रभारी मनमानी नहीं कर सकेंगे। शासन की ओर से खरीद के समय सत्यापन की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए केंद्र प्रभारी और फसल विक्रेता किसान की आइरिस स्कैनिंग कराने का प्रावधान तय कर दिया है। धान क्रय केंद्र की निगरानी स्वयं डीएम करेंगे। विपणन की टीम किसानों के घर तक धान खरीदने से पहले पंजीकरण करने जा रही है। शासन ने धान खरीद का लक्ष्य पिछले साल से बढ़ाकर 93 हजार मीट्रिक टन कर दिया है। किसानों की सहूलियत के लिए समर्थन मूल्य में भी बढ़ोत्तरी की गई है। अब तक 633 किसानों ने पंजीकरण कराया है। जिले में 1.28 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल पर धान की खेती की गई है। खेतों में फसल तैयार हो चुकी है। अगेती खेती करने वाले किसानों ने कटाई भी शुरू कर दी है। पिछले साल...