पटना, सितम्बर 15 -- बिहार में 69 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विकसित करने के लिए भवन तैयार हो गया है। भवन निर्माण विभाग की ओर से संचालित बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा राज्यभर में सात निश्चय पार्ट 2 के तहत 89 आईटीआई को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने के लिए भवन का निर्माण किया जा रहा है। सोमवार को भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि शेष 20 संस्थानों में भवन निर्माण और संबंधित कार्य तेजी से प्रगति पर है। इन भवनों में अत्याधुनिक प्रशिक्षण कक्ष, प्रयोगशालाएं, वर्कशॉप, विद्युतीकरण और अन्य आवश्यक सुविधाएं हैं। जो युवाओं को आधुनिक ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई है। भवन निर्माण सचिव ने बताया कि पटना, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, रोहतास, गयाजी, जहानाबाद, औरंगाबाद, न...