एटा, अक्टूबर 3 -- जनपदीय युवा खेलकूद समारोह 2025 का आयोजन चार अक्तूबर से राजकीय इंटर कालेज एटा मैदान पर होना है। खेल आयोजन के लिए जिला व्यायाम शिक्षक विशांत कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में मैदान को तैयार प्रतियोगिता आयोजन को तैयार किया गया है। शुक्रवार को खेल प्रशिक्षकों ने खेल आयोजन के लिए मैदान की सफाई, ट्रैक बनाने का कार्य तेज कर दिया है, जिससे चार अक्तूबर तक होने वाले समारोह तक मैदान पूरी तरह से तैयार हो सके। शनिवार को कार्यक्रम संयोजक आदर्श जेएलसीएम इंटर कालेज घुटलई के संरक्षक हरिश चंद्र दुबे, प्रबंधक मंजू दुबे और प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा ने बताया कि 69वां जनपदीय युवा खेलकूद समारोह 2025 चार अक्तूबर से शुरू होगा। छह अक्तूबर तक चलने वाले खेल आयोजन की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। खेलकूद समारोह के लिए राजकीय इंटर कालेज एटा का मैदान तैयार...