बरेली, नवम्बर 9 -- राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता-2025 को लेकर शहर में तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 11 से 15 नवंबर तक पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित की जाएगी। इस राष्ट्रीय आयोजन में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से टीमें हिस्सा लेंगी। एक करोड़ 80 लाख रुपये से अधिक खर्च इस प्रतियोगिता में होगा। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में 11 से 15 नवंबर तक होने वाली 69वीं राष्ट्रीय वॉलीबॉल अंडर-27 बालक-बालिका प्रतियोगिता के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। रविवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक राकेश कुमार, अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद मुन्ने अली, डीआईओएस डॉ. अजीत कुमार व मंडलीय क्रीडा अधिकारी नईम अहमद ने पत्रकार वार्ता के दौरान प्रतियोगिता की जानकारी देने के साथ ट्रॉफी का अनावरण भी किया। बताया कि...