गढ़वा, नवम्बर 24 -- गढ़वा, जिला प्रतिनिधि। जम्मू कश्मीर में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय( एसजीएफआई) टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए राज्य टीम में गढ़वा जिले के चार खिलाड़ियों का चयन किया गया है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के इन खिलाड़ियों के चयन पर खेल प्रेमियों और टेबल टेनिस संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है। झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से टेबल टेनिस खेल के लिए रांची में ओपन ट्रायल शिविर का आयोजन किया गया था। ओपन ट्रायल शिविर में जिले के 15 खिलाड़ी शामिल हुए थे। शिविर में गढ़वा जिला टेबल टेनिस के विद्यालय प्रतियोगिता में अंडर-19 वर्ग में जिले के चार खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ियों में बालिका वर्ग में अंजली कुमारी, बालक वर्ग में नितीश कुमार मेहता, हर्षित कुमार पांडेय व सचिन कुमार शामिल हैं। उक्त सभी खिलाड़ी जम्मू कश्मीर में आयोजि...