सहारनपुर, दिसम्बर 5 -- 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुराश प्रतियोगिता की तैयारियों का औपचारिक शुभारंभ शुक्रवार को नेहरू मार्केट स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के स्वामी विवेकानंद सभागार में किया गया। कार्यक्रम में महापौर डॉ. अजय कुमार ने प्रतियोगिता के शुभंकर, लोगो, ट्रॉफी, मेडल और आधिकारिक वीडियो का अनावरण किया। प्रतियोगिता 16 से 20 दिसंबर तक डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी, जिसमें 19 राज्यों से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ की गई। संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने स्वस्तिवाचन और सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जबकि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अम्बेहटापीर की छात्राओं ने रंगोली बनाकर स्वागत किया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 400 खिलाड़ी और कोच...