बगहा, जनवरी 21 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय जिले के 10 योगासन खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय विद्यालय योगासन प्रतियोगिता में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय योगासन प्रतियोगिता 2025झ्र26 में 10 इवेंट्स में अपनी जगह बनाई। उक्त जानकारी इनके प्रशिक्षक, राष्ट्रीय योगासन जज एवं एम.जे.के. कॉलेज के योग प्रशिक्षक पवन कुमार चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य के 09 प्रमंडलों के बीच हुए मुकाबले में जिले के खिलाड़ियों ने कुल पदकों का 50 प्रतिशत हिस्सा अपने नाम कर जिला एवं प्रमंडल को प्रथम स्थान दिलाया था। जिसमें अंडर 17 बालक आयुवर्ग में सारांश कुमार एवं अभिषेक कुमार बालिका आयुवर्ग में अस्मृति कुमारी एवं लक्की कुमारी ने राष्ट्रीय स्तर योगासन खेल प्रतियोगिता में भाग लिया। वहीं अब अंडर 14 आयुवर्ग बालिका में अनाया कुमारी एवं अस्तुति कुमारी त...