संभल, सितम्बर 16 -- हरि बाबा जनता इंटर कॉलेज में मंगलवार को 69वीं मंडलीय कुराश प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुरादाबाद मंडल के सभी जनपदों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विजयी छात्र-छात्राओं का चयन प्रदेशीय प्रतियोगिता के लिए किया गया, जो 23 से 25 सितंबर तक अयोध्या में आयोजित होगी। मंडलीय प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के अंडर-14 आयु वर्ग में महक, डोली, तन्वी, आयुषी सागर, मानवी सिंह, वंदना, मानवी चौधरी, बसंती, अंडर-17 आयु वर्ग में परी, सलोनी, रिनू, ज्योति, विनीशा, अक्षरा, आकांक्षा, सोनिया, अंडर-19 आयु वर्ग में ओजस्वी, महक सैनी, लवी, मिथिलेश, खुशी, सुमन, तराना जहां, बालक वर्ग के चयनित खिलाड़ी के अंडर-14 आयु वर्ग में ईशान, राजू, आशीष, सौरव, देवांश, मोहम्मद साहिल, अंडर-17 आयु वर्ग: अंकुश, पिंटू, जुबेर मलिक, वंश, सूरज, हरगुन...