कौशाम्बी, अगस्त 25 -- अजुहा, हिन्दुस्तान संवाद। धर्मा देवी इंटर कॉलेज प्रांगण में सोमवार को 69वीं मंडलीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजित किया गया। उद्दघाटन बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी सिराथू सत्येंद्र प्रसाद तिवारी ने फीता काटकर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष अजुहा शांति कुशवाहा भी मौजूद रहीं। प्रतियोगिता में प्रयागराज मंडल के अंतर्गत आने वाले कौशाम्बी और प्रयागराज जनपद के प्रतिभागियों ने अपना शौर्य का प्रदर्शन किया। इसमें अंडर-17 बालिका 44 किलो भार वर्ग में जिले की सरस्वती प्रथम, प्रयागराज की पिंकी देवी द्वितीय व अनुपमा ने तीसरा स्थान हासिल किया। 48 किलो भार वर्ग में जिले की अंजली देवी प्रथम, रिमझिम यादव द्वितीय व प्रयागराज की अंकिता तिवारी को तीसरा स्थान मिला। 53 किलो भार वर्ग में प्रयागराज की अंजली विंद प्रथम, र...