बरेली, सितम्बर 8 -- बरेली। नौ से 11 सितंबर तक तीन दिन होने वाली प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि डीएम अविनाश सिंह शुभारंभ करेंगे। स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंगलवार पूर्वाह्न 11.30 बजे से आयोजन की शुरुआत होगी। मंडलीय क्रीड़ा सचिव नईम अहमद ने बताया कि 69वीं प्रदेशीय विद्यालयीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता की जिम्मेदारी बरेली जिले को मिली है। अंडर-14, 17 व 19 बालिका व बालक बैडमिंटन व टेबल टेनिस में कुल 12 वर्ग शामिल होंगे। प्रतियोगिता में 850 से 900 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...