सहारनपुर, सितम्बर 22 -- जौनपुर के सिंगरामऊ स्थित राजा हरपाल सिंह इंटर कॉलेज में 16 से 19 सितम्बर तक आयोजित 69वीं प्रदेशीय विद्यालयीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सहारनपुर मंडल की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। वहीं, सीनियर बालक वर्ग में बेस्ट लिफ्टर का खिताब सनराज को मिला। जनपदीय क्रीड़ा सचिव प्रवीन चौधरी ने बताया कि चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में मंडल के खिलाड़ियों ने सात स्वर्ण, चार रजत और चार कांस्य समेत कुल 15 पदक जीतकर जनपद और मंडल का नाम रोशन किया। सीनियर बालिका वर्ग में अंबेहटा चांद की प्रिया (58 किग्रा) ने स्वर्ण, नागल की प्राची ने रजत और देवबंद की टीना (53 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते। सीनियर बालक वर्ग में सहारनपुर के विमल कुमार (86 किग्रा) व नागल के अंशुल (56 किग्रा) ने स्वर्ण, जबकि ललित कु...