नई दिल्ली, फरवरी 20 -- मोटोरोला जल्द एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटोरोला रेज़र 60 अल्ट्रा लाने वाला है पिछले हफ्ते लीक हुए रेंडर में फोन के डिज़ाइन का खुलासा हुआ है। फोल्डेबल फोन की गीकबेंच लिस्टिंग से हार्डवेयर डिटेल भी सामने आ चुके हैं। डिवाइस की टीडीआरए लिस्टिंग से फोन के नाम की पुष्टि हो गई है। इस फोन को एफसीसी, टीयूवी रीनलैंड और यूएल सॉल्यूशंस जैसी कई वेबसाइटों पर देखा गया है। अब Motorola Razr 60 Ultra को लेकर नया खुलासा हुआ है कि इस नए फोल्डेबल फोन में 4,540mAh की बैटरी यूनिट होगी। जो रेज़र 50 अल्ट्रा के 4,000mAh की तुलना में अपग्रेड होगा। इस बीच, टीयूवी रीनलैंड लिस्टिंग के अनुसार, अपकमिंग फोन 68W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। यह भी रेज़र 50 अल्ट्रा की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड है जो 45W की है। सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से फोल्डेबल फोन के ...