नई दिल्ली, जुलाई 25 -- Tata chemicals: टाटा ग्रुप की कंपनी- टाटा केमिकल्स लिमिटेड के शेयर सोमवार को फोकस में रहने वाले हैं। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कंपनी ने शुक्रवार (25 जुलाई) को बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजे घोषित किए। जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 68% की वार्षिक वृद्धि (YoY) के साथ Rs.252 करोड़ पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को Rs.150 करोड़ का लाभ हुआ था।राजस्व में भी उछाल टाटा केमिकल्स लिमिटेड का परिचालन राजस्व पिछले वर्ष के Rs.3789 करोड़ से 1.8% घटकर Rs.3719 करोड़ रह गया। परिचालन स्तर पर, EBITDA इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में Rs.574 करोड़ से 13% बढ़कर Rs.649 करोड़ हो गया। EBITDA मार्जिन वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के 15.1% से बढ़कर 17.4% हो गया। 30 जून, 2025 तक नेट डे...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.