बागपत, जुलाई 13 -- बागपत शुगर मिल में शनिवार को गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि वे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पाठशाला के विद्यार्थी है। उन्होंने जो कुछ सीखा है, उन्हीं से सीखा और उसे ही आगे बढ़ा रहे है। सरकार भी चौधरी साहब के उनके सिद्धांतों पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जब कोई तीर्थ स्थान पर जाता है, तो तीर्थ स्थान को नमन करता है। बागपत चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमि होने के कारण उनके लिए तीर्थ से कम नहीं है। शनिवार को बागपत शुगर मिल में किसान सभा का आयोजन किया गया। जिसमें गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने किसानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बागपत शुगर मिल के विस्तारीकरण की डीपीआर तैयार कराई जा रही है। शुगर मिल का 688 करोड़ रुपये से विस्तारीकरण कराया जाएगा और एथनॉ...