झांसी, मई 1 -- झांसी, संवाददाता जनपद भर के छह सौ से अधिक विद्यालय स्टाफ का वेतन बीएसए ने रोक दिया है। जिससे शिक्षकों को परेशानी हो रही है। बीएसए ने चेतावनी के बाद शिक्षकों का वेतन रोका था। जिसमें कहा था कि यदि 80 फीसदी से कम उपस्थिति होती है तो वेतन रुकेगा। ऐसे छह सौ से अधिक विद्यालय रहे। यूटा ने कहा कि रोके गए शिक्षकों का वेतन बहाल किया जाए। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा के जिलाध्यक्ष अंकित बाबू राय के नेतृत्व में बीएसए विपुल शिव सागर को ज्ञापन सोपा। इसमें कहा गया कि 75 फीसदी से कम छात्र उपस्थिति वाले 683 विद्यालयों के समस्त स्टाफ प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, अनुदेशक एवं शिक्षामित्र का अप्रैल माह का वेतन/ मानदेय अवरुद्ध कर दिया। साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की उपस्थिति किसी भी दशा में 80 फीसदी से कम न हो,ऐसी चेतावनी भी दी गई। कहा...