नई दिल्ली, जुलाई 29 -- Bonus Share: सोमवार को नर्मदा मैकप्लास्ट डिप इरिगेशन सिस्टम (Narmada Macplast Drip Irrigation Systems Ltd) ने बोनस शेयर और स्टॉक का स्प्लिट का ऐलान किया था। यह मल्टीबैगर स्टॉक पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। बता दें, 2025 में ही इस कंपनी के शेयरों का भाव 100 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुका है। यह भी पढ़ें- आज से खुल रहे हैं 3 कंपनियों के IPO, एक का GMP Rs.200 के पार1 शेयर पर 1 शेयर फ्री दे रही है कंपनी Narmada Macplast Drip Irrigation Systems Ltd ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा। कंपनी ने बोनस इश्यू के साथ-साथ स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया है। एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 5 टुकड़ों ...