नई दिल्ली, मई 19 -- iQOO कल यानी 20 मई को अपने नए स्मार्टफोन- iQOO Neo 10 Pro+ को लॉन्च करने वाला है। यह फोन चीन में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए कंपनी इसके खास फीचर्स को लीक कर रही है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए अब आइकू ने अपने इस अपकमिंग फोन की बैटरी कैपेसिटी और चार्जिंग डीटेल्स को लेटेस्ट टीजर में कन्फर्म कर दिया है। यह फोन 6800mAh की बैटरी से लैस होगा। फोन में ऑफर की जाने वाले बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 25 मिनट में 70 पर्सेंट तक चार्जकंपनी का दावा है कि यह फोन मात्र 25 मिनट में 70 पर्सेंट तक चार्ज हो जाता है। फुल चार्ज पर यह फोन मोबाइल MOBA गेम्स को 10.2 घंटे तक या शॉर्ट वीडियोज को लगातार 18.8 घंटे तक प्ले कर सकता है। फोन का 120W चार्जर 100W तक की के PD प्रोटोकॉल को सपो...