कुशीनगर, जून 26 -- पडरौना, निज संवाददाता। पडरौना कोतवाली पुलिस ने बुधवार को अंतरराज्यीय अवैध गांजा तस्करी गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक ट्रक में छिपा कर तस्करी कर बिहार राज्य ले जा रहे 14 लाख रुपये की 68.5 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया है। ट्रक सहित गांजे की कुल कीमत 44 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पडरौना कोतवाली पुलिस टीम ने पुलिस चौकी बांसी के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धर्मेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी दिलावरपुर तोशवा इतारा थाना चौबेपुर जनपद कानपुर नगर व महेश चन्द्र शाक्य पुत्र अमर सिंह समदपुर रठेह थाना किशनी जनपद मैनपुरी उप्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक ट्रक पर करीब 14 लाख रुपये कीमत का कुल 68.5 कि...