बाड़मेर, जनवरी 13 -- राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक बार फिर चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पचपदरा निवासी 68 वर्षीय बरकत खान उर्फ बाबू को पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि बरकत खान के खिलाफ यह 50वां आपराधिक मामला है। उसके खिलाफ पहला केस साल 1984 में दर्ज हुआ था। लंबे आपराधिक इतिहास के बाद अब वह एक बार फिर जेल जाने की तैयारी में है। आखिर अब बरकत ने कौन सा कांड किया कि उसे जेल भेजा जा रहा है?मंदिर में 1 महीना में 2 बार चोरी शेरगढ़ के पास सोइनत्रा गांव स्थित आशापुरा माताजी मंदिर है। यहां पिछले एक महीने के भीतर दो बार चोरी की वारदात हो चुकी है। ताजा घटना में चोर मंदिर की तिजोरी से करीब 25 हजार रुपये नकद, माइक्रोफोन सेट, एलईडी टीवी और चांदी का छत्र लेकर फरार हो गया था। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से गांव में दहशत का माहौ...