फतेहपुर, अगस्त 9 -- जाफरगंज। क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिजौली में स्थित प्राचीन पासी बाबा मंदिर परिसर में 68 लाख की लागत से बनने वाले यात्री शेड संग स्नानगृह का क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने भूमि पूजन किया। बताया कि जल्द ही काम को शुरू कराकर आने वाले श्रद्धालुओं को राहत दिलवाई जाएगी। सिजौली स्थित प्राचीन पासी बाबा मन्दिर पौराणिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है। जहां गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन होने के साथ ही यहां पर आसपास के जिले के श्रद्धालुओं का तांता लगता है। यहां पर स्थित तालाब की मान्यता है कि इसमें स्नान करने से शरीर के तिल व मस्सा की समस्या से निजात मिल जाती है। जिससे यहां पर दूर दराज सहित आसपास के आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगता है। श्रद्धालुओं को होने वाली समस्याओं के चलते जहानाबाद विधायक राज...