पीलीभीत, जुलाई 8 -- कुल 68 लाख रुपये की विक्टोरिया लाइटों से बिलसंडा में बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट का विधायक विवेक वर्मा चेयरमैन डीकेगुप्ता ने शुभारंभ किया। पूजन के बाद जैसे ही विधायक ने लाइटों का स्विच आन किया, नगर जगमग हो उठा। कमल पार्क तिराहे से मेनरोड, थाने के सामने से मुख्य बाजार समेत कई स्थानों पर 54 विक्टोरिया लाइटें नपं ने लगवाई हैं। विधायक विवेक ने कहा, विक्टोरिया लाइटों के बाद नगर की सूरत बदली नजर आ रही है। फीलिंग शहरों की तरह हो रही है, ये अच्छा है। चेयरमैन डीकेगुप्ता ने बताया ने लाइटों के अलावा कई और बड़े लोकलुभावन प्रोजेक्ट भी जल्द बिलसंडा में दिखेंगे। बोले, बिलसंडा नपं को चमकाने में हरस्तर के प्रयास जारी हैं। नगरवासियों में लाइटों के बाद खुशी देखी गई। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुमित गुप्ता, सभासद सुधांशु पारासर, आशीष सक्सेना,...