कटिहार, सितम्बर 23 -- समेली, एक संवाददाता बरारी विधायक विजय सिंह निषाद ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत प्रखंड के खैरा, मलहरिया और छोहार में चार योजनाओं का उद्घाटन किया। जबकि एक का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया। मौके पर उपस्थित जन प्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। विधायक ने कहा कि मैं ग्रामीणों की मांग को आज पूरा किया। शेष बचे कार्यों को भी अविलंब पूरा करूंगा। प्रखंड के छोहार और खैरा में छठ घाट निर्माण, मलहरिया के विशो बाबा स्थान के पास सामुदायिक भवन ,सलेमपुर काली स्थान के समीप सड़क का उद्घाटन और मलहरिया के चौधरी चकला में छतदार चबूतरा का शिलान्यास किया गया। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार पप्पू ,मुखिया राज कुमार भारती, राजेश कुमार, राजीव मंडल, प्रतिनिधि अक्षय कुमार गुड्डू, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कुमोद मंडल, प्रति...