शिमला, अक्टूबर 1 -- हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास विभाग में फर्जी दस्तावेज तैयार करने और झूठे हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी का प्रयास करने का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस थाना छोटा शिमला शिमला में एफआईआर दर्ज की गई है। मामला विभाग के निदेशक राघव शर्मा की शिकायत पर दर्ज हुआ है। शिकायत में कहा गया है कि विभाग के आधिकारिक पत्रों की जालसाजी की गई है, फर्जी मुहरों और झूठे हस्ताक्षरों का प्रयोग किया गया है और यहां तक कि एक फ़र्ज़ी सैंक्शन ऑर्डर भी तैयार कर लिया गया है। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि इन फर्जी दस्तावेजों की प्रतियां ग्रामीण विकास मंत्री को भी दिखाई गईं, लेकिन जब इन्हें विभागीय अभिलेखों में जांचा गया तो ये पत्र रिकॉर्ड में कहीं भी उपलब्ध नहीं पाए गए और पूरी तरह से फर्जी साबित हुए। आरोप है कि पूरा दस्तावेजी सेट विभाग...