पूर्णिया, जून 5 -- अमौर, एक संवाददाता। अमौर प्रखंड क्षेत्र के रंगरैय्या लालटोली पंचायत अन्तर्गत एप्रोज रोड टी 02 से बनभाग तक जाने वाली भागताहिर गांव में उच्च स्तरीय पुल व अमौर नगर पंचायत अंतर्गत राइस मिल से आदिवासी टोला जाने वाली मुख्य सड़क का शिलान्यास अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने किया। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि कोई भी पुल दो किनारों को जोड़ता है, न केवल भौतिक दूरी को कम करता है बल्कि समाज और संस्कृति के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी भी बनाता है। उन्होंने कहा कि अमौर विधानसभा क्षेत्र की जनता से किया हर एक वायदा को पूरा करना मेरी प्राथमिकता है ओर उसे ही पूरा करता जा रहा हू। उन्होंने कहा कि पुल बन जाने से भागताहिर और कर्मकार टोला, यादव टोला सहित गांव वाले को बाढ़ बरसात के समय में प्रखंड मुख्यालय जिला मुख्यालय आने-जाने म...