खगडि़या, जुलाई 31 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले के मानसी प्रखंड में बीस सूत्री समिति अध्यक्ष रमेश चन्द सूर्या एवं सदस्य सह अमनी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी राजू पासवान के हाथ से शिविर लगाकर अमनी पंचायत के भूमिहीन दलित परिवारों को बासगीत पर्चा वितरण किया गया। इस दौरान राजू पासवान ने बताया कि अमनी पंचायत के अंबेडकर टोला वार्ड 9 में बसे लगभग 68 भूमिहीन परिवारों को वासगीत पर्चा वितरण किया गया। बताया कि वहां के लोग भूमिहीन रहने के कारण इन लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं मिला पता था। इसलिए कई वर्षों से वे प्रयास कर रहे थे। बीस सूत्री बैठक में भी इस समस्या को रखे थे। अंचलाधिकारी भूमिहीन परिवारों की मूलभूत समस्याओं को देखते हुए बासगीत पर्चा निर्गत किए। इसके लिए अंचलाधिकारी एवं उनकी टीम को धन्यवाद व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...