रांची, अगस्त 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में 10वीं से 12वीं के 68 फीसदी छात्र-छात्राओं के खाते में पोशाक की राशि अब तक नहीं दी गई है। सात जिले हजारीबाग, जामताड़ा, कोडरमा, लातेहार, पलामू, साहिबगंज और सरायकेला-खरसावां ऐसे हैं जिन्होंने एक भी छात्र-छात्रा को राशि देने संबंधि कोई रिपोर्ट अब तक नही दी है। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है। सभी जिलों को अल्टीमेटम दिया गया है कि 31 तक बचे सभी छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर की जाए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है। एसपीडी शशि रंजन ने स्पष्ट किया है कि 10वीं से 12वीं के 10,72,800 छात्र-छात्राओं में 3,40,129 छात्र-छात्राओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से ...