सिद्धार्थ, दिसम्बर 12 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु ने बीएड परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग पर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। विश्वविद्यालय से सम्बद्ध विभिन्न महाविद्यालयों में बीएड सत्र 2024-25 के दौरान नकल करते कड़े गए 79 परीक्षार्थियों की विस्तृत जांच की गई। इस दौरान 36 परीक्षार्थयों का परीक्षा परिणाम रद्द कर दिया गया और 32 को अगले सत्र के लिए भी बाहर कर दिया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा गठित जांच टीम ने बीएड परीक्षा में शामिल 79 परीक्षार्थियों की लिखित उत्तर पुस्तिकाओं और परीक्षा के दौरान मिले साक्ष्यों में अनुचित साधनों का उपयोग पाया। इस मामले में दुबारा जांच कराई गई। कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। विवि प्रशासन की जांच टीम ने 11 छात्र-छात्राओं को दोषमुक्त करार दिया। समिति ने कहा कि इन परी...