देवघर, जनवरी 19 -- देवघर, प्रतिनिधि यातायात पुलिस ने नगर, कुंडा थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाकर नियम उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। बताया कि अभियान के दौरान कुल 68 गाड़ी चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उसमें 1,48,150 का जुर्माना लगाया गया। पुलिस ने कुंडा मोड़ पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले दो चालकों को गिरफ्तार किया गया। दोनों चालकों को स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा गया और जांच के बाद न्यायालय में पेश किया गया। न्यायाधीश ने शराब पीकर वाहन चलाने की गंभीरता को देखते हुए दोनों चालकों पर जुर्माना लगाया और आवश्यक निर्देश देते हुए रिहा किया। अभियान का उद्देश्य सड़क पर नियम पालन सुनिश्चित करना और दुर्घटना रोकना है। चालकों से अपील की कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, शराब पीकर वाहन...