बलिया, मई 12 -- बलिया, संवाददाता। जिले में गेहूं खरीद की धीमी रफ्तार लक्ष्य के सापेक्ष खरीदारी के लिए चुनौती बन गई है। आलम यह है कि 54 दिनों में 68 केंद्रों पर लक्ष्य 47 हजार 500 एमटी (मैट्रिक टन ) के सापेक्ष 2030 किसानों से 8816.90 कुंतल की खरीद हो सकी है, जो लक्ष्य का महज 19 फीसदी है। खरीद का यह आंकड़ा तब पहुंचा है, जब केंद्र प्रभारी और उनकी टीम किसानों से घर-घर जाकर सम्पर्क कर रही है। खरीद की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित है। 'हिन्दुस्तान टीम ने शनिवार को कुछ केंद्रों पर पड़ताल कर खरीद की धीमी रफ्तार की वजह जानने का प्रयास किया। इस दौरान यह तथ्य सामने आया कि सरकार की ओर से गेहूं का समर्थन मूल्य 2450 रुपये निर्धारित है। जबकि बाजार भाव प्रति कुंतल सौ से दो सौ रुपये अधिक होने से किसान खुले बाजार में गेहूं बेच रहे हैं। चितबड़ागांव हिसं के अन...