पाकुड़, जुलाई 4 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। कृषि भवन के सभागार में गुरुवार को 68 उर्वरक विक्रेताओं के बीच पॉस मशीन का वितरण किया गया साथ ही इनके संचालन की जानकारी दी गयी। जिले में अब नये पॉस मशीन के माध्यम से उर्वरक का वितरण किया जाएगा। जिले में जितने भी उर्वरक की नए पुराने दुकानें है, उन्हें पॉस मशीन उपलब्ध कराया जा रहा है। बुधवार को भी कृषि भवन के सभागार में 76 स्मार्ट पॉस मशीन का वितरण किया। जिला कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि उर्वरक की बिक्री पॉस मशीन से की जाती है जो पुरानी होने के कारण आउटडेटेड हो चुकी थी उसे वापस लिया गया। अब नया वर्जन में अपडेटेड पॉस मशीन उर्वरक विक्रेता को दिया जा रहा है। नए वर्जन की पॉस मशीन अब वायर लेस है और इसे वाईफाई या फिर मोबाइल के हॉटस्पॉट के माध्यम से आसानी से चला सकते हैं। जिले में लगभग 198 उर्वरक व...