साहिबगंज, अप्रैल 13 -- साहिबगंज। स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं दिल्ली सरकार की ओर से आगामी 24 से 27 अप्रैल तक नई दिल्ली में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय अंडर 17 फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खेल विभाग संचालित फूलों झानो इनडोर स्टेडियम में खेलो इंडिया कुश्ती सेंटर के प्रशिक्षु सोनू कुमार का चयन 60 किलो वर्ग फ्री स्टाईल कुश्ती हेतु झारखंड टीम में किया गया है । सोनू कुमार झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से रांची के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खेल गांव में 14 से 20 अप्रैल तक आयोजित विशेष प्रशिक्षण कैंप में भाग लेने के लिए साहिबगंज से देर रात रवाना हुए। ज्ञात हो सोनू कुमार ने झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के रांची में संपन्न खेलो झारखंड राज्य स्तरीय 60 किलो वर्ग फ्री स्टाईल कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया था ...