नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- Patanjali Foods result: योगगुरु रामदेव की खाद्य तेल कंपनी पतंजलि फूड्स ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 67.4% बढ़कर 517 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 309 करोड़ रुपये था। परिचालन से प्राप्त राजस्व साल-दर-साल 21% बढ़कर Rs.8101 करोड़ से Rs.9345 करोड़ हो गया जबकि एबिटा 19.4% बढ़कर Rs.552 करोड़ हो गया। कंपनी का एबिटा मार्जिन 5.6% रहा, जो वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के 5.7% से थोड़ा कम है। वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में परिचालन से प्राप्त राजस्व Rs.9798.84 करोड़ तक पहुंच गया।छमाही में राजस्व और एबिटा वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में परिचालन से राजस्व Rs.18,564 करोड़ रहा, जिसमें एबिटा Rs.937.50 करोड़ और परिच...