नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- Patanjali Foods shares: मल्टीबैगर FMCG कंपनी पतंजलि फूड्स के शेयर आज गुरुवार को कुछ ट्रेडिंग ऐप्स पर करीब 67% तक गिरते हुए दिखाई दिए। दरअसल, कंपनी का शेयर एक्स-बोनस हो गया है, यानी इसमें पहले से घोषित कॉरपोरेट एक्शन के अनुसार एडजस्टमेंट हो रहा है।बोनस शेयर का ऐलान पतंजलि फूड्स ने 17 जुलाई 2025 को घोषणा की थी कि वह निवेशकों को 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर देगी। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास एक शेयर होगा, उन्हें दो अतिरिक्त नए शेयर (फेस वैल्यू Rs.2 प्रति शेयर) दिए जाएंगे। कंपनी ने 11 सितंबर 2025 (गुरुवार) को बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट तय किया था।शेयर कैपिटल पर असर कंपनी कुल 72,50,12,628 बोनस शेयर जारी करेगी, जिसके बाद इसका कुल शेयर कैपिटल बढ़कर 108,75,18,942 शेयर (फेस वैल्यू Rs.2) हो जाएगा।कौन होंगे पात्र? जो निव...