नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- Motorola का बजट 5G फोन TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट Moto G36 लीक हो गया है। इस लीक से पता चलता है कि G36 न सिर्फ बेहतर बैटरी लाइफ देगा बल्कि अन्य फीचर्स में भी जबरदस्त सुधार होगा। TENAA लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि Moto G36 में 6,790mAh की बहुत बड़ी बैटरी। इसके अलावा, फोन में 6.72-इंच का FHD+ डिस्प्ले होने की संभावना है, जो मनोरंजन और मूवीज देखने के लिए परफेक्ट रहेगा। कैमरा सेटअप में एक 50MP मुख्य लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है, साथ ही सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। Moto G36 की संभावित कीमत और उपलब्धता Moto G36 अभी आधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन TENAA लीक और भारतीय रिपोर्ट्स से अनुमान लगाया जा सकता है कि इसकी कीमत मिड बजट सेगमेंट में रहेगी। भारत में इसके RAM-स्टोरेज वेरिएंट और फीचर्स को द...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.