मैनपुरी, जुलाई 4 -- कलक्ट्रेट सभागार पहुंचे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण व जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बैठक की। उन्होंने किसानों की आय में वृद्धि, महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उद्यमियों की सुरक्षा, समय से संसाधन उपलब्ध कराने, उद्योगों के संचालन में आने वाली कठिनाइयों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर दूर करने के निर्देश दिए। निवेशकों को प्रोत्साहित कर उद्योगों की स्थापना कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार संकल्पित है। राज्यमंत्री ने कहा कि किसान अपनी उपज का सामान क्रय केंद्रों पर ही बेचकर निर्धारित समर्थन मूल्य का लाभ उठाएं। जिले में मक्का क्रय के लिए सात क्रय केंद्र संचालित है, जिन पर 31 जुलाई तक निर्धारित समर्थन मूल्य 2225 रुपये प्रति कुंतल की दर पर मक्का क्रय की जाएगी। ...