बांका, जनवरी 5 -- बौंसी, हरिनारायण सिंह। भगवान मधुसूदन से जुड़ी पौराणिक मान्यताओं और ऐतिहासिक प्रमाणों के कारण बौसी और मंदार क्षेत्र की धार्मिक महत्ता अत्यंत प्राचीन मानी जाती है। मान्यता है कि मधु नामक असुर को दिए गए वरदान को पूर्ण करने के लिए भगवान मधुसूदन प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर मंदार पर्वत जाते हैं। इसी पावन अवसर पर बौसी में ऐतिहासिक मेले का आयोजन होता है। विगत कुछ वर्षों से मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जा रहा है। इसके फलस्वरूप भगवान मधुसूदन की भव्य शोभायात्रा भी 15 जनवरी को मंदार क्षेत्र में निकाली जाती है। इसी शोभायात्रा से बौसी मेले की परंपरा गहराई से जुड़ी हुई है। मंदार पर्वत का एक अन्य महत्वपूर्ण प्रसंग समुद्र मंथन से जुड़ा है। देवासुर संग्राम के पश्चात देवताओं और दानवों ने मिलकर मंदार पर्वत को मथानी बनाकर स...