नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। घरेलू ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की मानें तो ज्वैलरी स्टॉक 50 पर्सेंट तक उछल सकता है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने यह बात सोमवार को अपने एक नोट में कही है। कल्याण ज्वैलर्स के शेयर मंगलवार को BSE में 487.10 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। कल्याण ज्वैलर्स ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही का बिजनेस अपडेट दिया है। कंपनी ने बताया है कि दूसरी तिमाही में उसकी कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर करीब 30 पर्सेंट रही है। मजबूत वेडिंग डिमांड की वजह से कंपनी के कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू में यह ग्रोथ देखने को मिली है। ज्वैलरी कंपनी के शेयर खरीदने की सलाहघरेलू ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने कल्याण ज्वैलर्स ...