गया, मार्च 11 -- उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराब माफियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के समीर तकिया गबड़ा पर से विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। उत्पाद सहायक प्रियरंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक युवक कार में शराब रखकर समीरतकिया गबड़ा पर हनुमान मंदिर के पास बेच रहा है। इसके बाद मद्यनिषेध निरीक्षक गणेश चन्द्रा के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। इस दौरान उनके साथ मद्यनिषेध के अवर निरीक्षक अंजली कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक रोमन कुमार व पुलिस बल साथ रही। इस दौरान कार से तीन झोले में 110 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। इसके साथ शराब बेचने वाला विश्वजीत रंजन को भी गिरफ्तार किया गया जो टिल्हा धर्मशाला के पास का रहने वाला है। कार को भी ज्बत किया गया। वहीं, 110 बोतल में 40 लीटर विदेशी शराब बरा...