मोतिहारी, जुलाई 2 -- मोतिहारी, निसं। राजा बाजार स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में मंगलवार को नवनियुक्त पुलिस कर्मियों नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 670 नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को एसपी स्वर्ण प्रभात ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को इमानदारी पूर्वक कर्तव्य का निर्वहन करने को कहा। मौके पर एसपी स्वर्ण प्रभात के अलावा मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार, साइबर डीएसपी अभिनव परासर, डीएसपी लाइन सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...