अलीगढ़, मई 30 -- फोटो: - हत्या को सड़क हादसा दर्शाने के लिए शव को हरदुआगंज क्षेत्र में फेंक दिया था - चिकित्सा विधिक राय के बाद हत्या का हुआ था खुलासा, आरोपी को भेजा जेल अतरौली (अलीगढ़), संवाददाता : एक जमीन का सौदा करने के बाद 67.73 लाख रुपये हड़पने के लिए अपने साथी की हत्या कराने वाले गैंगस्टर को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने हत्या को सड़क हादसा दर्शाने के लिए शव को फेंक दिया था। लेकिन, चिकित्सा विधिक राय के बाद पूरा भेद खुला, तब जाकर मुकदमे को हत्या में तरमीम किया गया था। जनवरी 2023 में पूर्व एमएलसी के बेटे लेखराज नगर निवासी डा. नागेंद्र शर्मा ने देवी नगला निवासी हरिकेश व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि उनके मकान के सामने 100 वर्गगज जगह खरीदने का सौदा 67 लाख 73 हजार में हुआ था। बाद में पता चल...